Nagpur Accident : स्लिप होकर गिरा युवक, मौत

    10-Sep-2023
Total Views |
 
nagpur-slip-fall-youth-fatality - Abhijeet  Bharat
 
नागपुर : जरीपटका पुलिस थाने के समतानगर परिसर में एक युवक घर के पोर्च में ही स्लिप होकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मृतक विक्की देवीलाल देतवार (27) है. यह घटना शुक्रवार शाम करीब 8 के दरमियान हुई. शाम के समय विक्की काम पर से घर लौटा ही था कि अचानक वारिस के कारण गीला होने के कारण पोर्च में पहुंचते ही उसका पैर स्लिप हो गया और उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आई. वह वहीं पर बेहोश हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भी लेकर गए. परंतु डॉक्टर ने जांच के दौरान ही उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.