Chandrapur : पर्यटकों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होगी ताडोबा जंगल सफारी की ऑनलाइन बुकिंग की नई वेबसाइट

01 Sep 2023 14:22:59

New website for online booking of Tadoba Jungle Safari will start soon - Abhijeet Bharat
 
चंद्रपुर : ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के पर्यटन पंजीकरण के लिए नई आधिकारिक वेबसाइट http://www.mytadoba.mahaForest.gov.in अगले चार से पांच दिनों में लॉन्च हो रही है।
 
ताडोबा के मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जीतेन्द्र रामगांवकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नई वेबसाइट का परीक्षण चल रहा है। सफल परीक्षण के बाद चार से पांच दिनों में वेबसाइट पंजीकरण के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस वेबसाइट से ताडोबा सहित देश और राज्य के सभी टाइगर रिजर्व की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
 
उन्होंने आगे कहा कि नई वेबसाइट लॉन्च होने के बाद पिछली वेबसाइट http://www.mytadoba.org और https://booking.mytadoba.org को तुरंत बंद कर दिया गया। ऐसे में अब ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व में पर्यटन के लिए एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की जा रही है। डॉ. रामगांवकर ने कहा अब से पंजीकरण इसी वेबसाइट से किया जाएगा।
 
आपको बता दें की ताडोबा टूरिज्म के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में चंद्रपुर वाइल्ड कनेक्टिविटी सॉल्यूशन नाम की कंपनी ने ताडोबा फाउंडेशन से 12 करोड़, 15 लाख और 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी। जिसके बाद से पुरानी वेबसाइट को बंद करने का फ़ैसला लिया गया था।
Powered By Sangraha 9.0