नागपुर : हजरत बाबा सैयद मोहम्मद मासूम अली शाह बाबा का उर्स शरीफ बड़ी शान से मनाया जाएगा। इस अवसर पर दरगाह के सज्जादा नशीन सूफी सैयद शौकत अली शाह , सज्जादा नशीन सूफी तैयब अली शाह, सैयद सूफी हसन अली शाह उर्फ खाजा , सैयद सरवर अली, हुसैन अली उर्फ राजा , सैयद मासूम अली शाह, सैयद अली अब्बास, सैयद मोहसिन अली शाह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम और लालू यादव, प्रेमकुमार गजभारे, रितेश वासे के हाथों से 349 परचम लहराया गया । फूल चादर पेश करने के साथ-साथ शहर वासियों के लिए दुआएं की गई ।
वहीं उर्स में आए जायरीन के लिए सूफी तय्यब अली बाबा द्वारा लंगर का इंतजाम किया गया। सैयद हसन अली उर्फ ख्वाजा, सैयद सरवर अली बाबा, हाजी नासिर मलंग ने मेहमानों का इस्तकबाल किया और उर्स शरीफ में आए हुए मेहमान मास्टर मोईन, बाबू भाई भाटी, शब्बीर बाबा, वाहिद अली, हांजी आसिफ उस्मानी, रिजवान रिजवी, सखावत मास्टर, शेर अली, वशी हैदर, साबिर ताजी, लक्की लांडगे, हांजी सोनू, मेहताब सलमानी, राहुल वानखेडे, हाजी कदीर बेग सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे। उर्स शरीफ 3 दिन मनाया जाएगा।