नागपुर : एआईएमआईएम नागपुर के अध्यक्ष शोएब अहमद ने दक्षिण नागपुर के अध्यक्ष पद पर सोहेल खान की नियुक्ति की। नियुक्ति आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई है। एआईएमआईएम नागपुर में नागपुर मनपा चुनाव में बड़ी संख्या में ज्यादा से ज्यादा सिट डलवाने की तैयारी में हैं अगर दलीत आदिवासी जन जमाती तथा मुस्लिम मिलकर चुनावी गठबंधन होता है तो दलीत समाज को उमेदवारी देकर विधानसभा चुनाव लड़ा सकते हैं. इन हालातों में शहर का राजनीतिक समिकरण जमीनी हालात को देखते हुए भी बदल सकते हैं. ऐसा व्यकतव्य शहर अध्यक्ष शोएब अहमद, ने अपने भाषन में कहा।
प्रमुख कार्यालय ताजआबाद शरीफ में साप्ताहिक मिटिंग में मौजूद पदाधिकारियों में शकील पटेल, इसहाक मन्सुरी, सोहेल सत्तार, कलीम मिरकाशिम, जाकीर गनी, अय्युब खान, अशफ़ाक अहमद, सैय्यद समिर अली, हाजी रियाज़, खादीम अमिन ताजी, निसार अली, इकबाल अहमद, निसार ताजी, गुल मोहम्मद, युसुफ मंसुरी, रफीक गणी, नुरमोहम्मद, रहेमतुल्लाह पठान, सैय्यद फहीम, जुल्फिकार शानू, जमिल मंडप, मुज्जफर कमर. जाकीर जवान, शेख मन्नान, सरफराज शेख, इमरान खान, अहमद भाई, रफीक मिस्री, मौलाना अमीन, आदि का समावेश रहा।