ताडोबा नेशनल पार्क में ऑनलाइन बुकिंग बंद! 12 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद निर्णय

29 Aug 2023 13:58:03

online booking closed in tadoba national park 12 crores scam after the verdict - Abhijeet Bharat 
चंद्रपुर : इस छुट्टियों में ताडोबा नेशनल पार्क घूमने की योजना बना रहे तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। बता दे की ताडोबा पार्क प्रशासन ने जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सेवा अस्थायी तौर पर बंद कर दिया।
 
इस फैसले का असर मुख्यतः दिवाली, क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर ताडोबा घूमने का प्लान बना रहे पर्यटकों पर पड़ने वाला है. पर्यटन पंजीकरण बंद होने से अब रिज़ॉर्ट बुकिंग, जिप्सी बुकिंग, टैक्सी बुकिंग सब रुक गई है.
 
दरअसल, ऑनलाइन बुकिंग के लिए जिम्मेदार डब्ल्यूसीएस कंपनी पर वन विभाग ने 12 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस संबंध में वन विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल यह विवाद कोर्ट में है. इस कारण मामला सुलझने तक ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में सफारी बुकिंग बंद करने का निर्णय लिया गया है.
Powered By Sangraha 9.0