वर्धा : समृद्धि महामार्ग पर हुए सड़क हादसे में राजस्थान जोधपुर के अस्पताल की डीन डॉ. नूतन बेदी के मौत की जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस दुर्घटना में डॉ. नूतन बेदी के बेटे डॉ. गौतम बेदी भी गंभीर रूप से घायल हो गए है और उन्हें इलाज के लिए महामार्ग एम्बुलेंस से सावंगी अस्पताल में भेजा गया है।समृद्धी महामार्ग पर वर्धा के पास केलझर के करीब गाड़ी का नियंत्रण खोने से यह हादसा होने की खबर है।
राजस्थान उदयपुर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज में विभाग प्रमुख पद पर कार्यरत डॉ. नूतन बेदी और उनके बेटे डॉक्टर गौतम बेदी यह बीती रात नागपूर से समृद्धी महामार्ग पर चढ़े वह वर्धा के केलाकेली आउटर पर उतरने वाले थे लेकिन सेलू पोलीस स्टेशन के अंतर्गत केळकर पॉईंट के पास गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया। जिससे गाड़ी डिवाइडर पर जोर से टकराई और 3 से 4 बार पलटी। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी में 60 वर्षीय डॉ. नूतन बेदी और उनके 25 वर्षीय बेटे डॉ. गौतम बेदी थे। डॉ. नूतन बेदी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि डॉ. गौतम बेदी को तत्काल महामार्ग एम्बुलेंस से आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण रुग्णालय सावंगी हॉस्पिटल भेजा गया। जहां गंभीर रूप से घायल डॉ. गौतम बेदी पर ICU में इलाज शुरू है आगे की जांच सेलू पुलिस स्टेशन में जारी है।