Durg Road Accident : ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर! एक की मौत, 2 घायल

24 Aug 2023 17:14:44
 
Durg Road Accident Truck collides with motorcycle One killed 2 injured - Abhijeet Bharat
 
दुर्ग : दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर हो जाने से एक नाबालिग की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पाटन पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह करीब 7 बजे हुई जब योगेश यादव (16), सुमित यादव (17) और चैतन्य बाग (16) गरियाबंद जिले के वॉटरफॉल डेस्टिनेशन घाटा रानी की ओर जा रहे थे। पाटन के फंडा चौक पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
 
स्थानीय लोग एकत्र हो गए और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां योगेश को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दो का इलाज चल रहा है और डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक लोकेश कुमार (35) को हिरासत में ले लिया गया है,जांच अभी भी जारी है।
Powered By Sangraha 9.0