नागपुर : ई पंचनामा प्रणाली को पायलट आधार पर नागपुर संभाग में लागू किया जाएगा। देश में पहली बार लागू की जा रही इस अभिनव पहल के बाद ई नजूल पहल को भी नागपुर जिले में ही लागू किया जाएगा। संभागायुक्त विजयलक्ष्मी बिदारी ने बताया कि यह पहल आगामी वर्ष में जिला स्तर पर लागू की जाएगी।
जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन सभागार में आयुक्त बिदारी ने राजस्व सप्ताह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वे बात कर रही थी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ विपिन इटनकर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विजय आनंद, अपर कलेक्टर आशा पठान, राजस्व उपायुक्त दीपाली मोतीयेले, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर सुभाष चौधरी सहित जिले के राजस्व तंत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अपने उद्घाटन भाषण में बिदरी ने आगे कहा कि सरकार की सकारात्मक या नकारात्मक छवि आम जनता के साथ कर्मचारियों और अधिकारियों के संवाद, प्रतिक्रिया और तत्परता पर निर्भर करती है। सरकारी स्तर पर लागू की गई 'ई पद्धति' सरकारी कामकाज में उपयोगी साबित हो रही है। नागपुर मंडल में ई-चावड़ी, ई-काउंटिंग ऑनलाइन पद्धति लागू की जा रही है। नजूल विभाग की भी कई समस्याएं हैं। इन समस्याओं को दूर करने में मदद के लिए जल्द ही ई-नजूल तकनीक विकसित की जाएगी। ई नजूल पहल सबसे पहले नागपुर जिले में लागू की जाएगी। बिदरी ने आगे कहा कि सफलता के बाद इस गतिविधि को पूरे विभाग में लागू किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ विपिन इटनकर ने कहा कि इस वर्ष पहली बार राजस्व सप्ताह का भी आयोजन किया गया है। इस सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। कर्मचारियों को काम करते समय काफी तनाव का सामना करना पड़ता है। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निजी अस्पतालों से स्वास्थ्य जांच एवं आवास उपलब्ध कराने के लिए वे प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोतवाल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पांच व्यक्तियों को नियुक्ति आदेश दिए गए।
कार्यक्रम का परिचयात्मक भाषण अपर कलेक्टर आशा पठान ने किया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर दीपमाला चौरे ने किया जबकि उपविभागीय अधिकारी (नागपुर शहर) हरीश भामरे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।