काटोल नगर परिषद मे शान से लहराया तिरंगा

18 Aug 2023 11:17:56

tricolor hoisted in katol municipal council

 
काटोल :
स्वतंत्रता दिवस पर काटोल तहसील, काटोल शहर मे विभिन्न स्थानो पर ध्वजारोहण किया गया। नगरपरिषद काटोल मे नगरपरिषद मुख्याधिकारी धनंजय बोरीकर के हातो ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, सफल छात्र को पुरस्कृत किया गया। अधीक्षक देवेन कले, नितीन गौरखेडे, राजेंद्र काळे, जितेंद्र हिरुडकर, रविष रामटेके, विजय ठाकरे, अविनाश बरसे, कैलास खंते, नामदेव बारई, राजेंद्र सावरकर, करण घिचारिया, मंगेश माहुलकर ने सहयोग दिया।
 
तहसील कार्यालय मे उपविभागीय अधिकारी शिवराज पडोळे ने ध्वजारोहण किया। प्रभारी तहसीलदार राजेंद्र जंवजाळ, वरिष्ठ नायब तहसीलदार विजय डांगोरे, नायब तहसीलदार भागवत पाटील, नायब तहसीलदार संजय भुजाडे थे। काटोल हायस्कूल मे आदर्श शिक्षण प्रसारक मंडळ अध्यक्ष माधवराव धोटे इनके हातो ध्वजारोहण किया गया। नगरपरिषद हायस्कूल मे अधीक्षक देवन कले ने ध्वजारोहण किया. प्राचार्य प्रभाकर भस्मे थे। काळे चौक मे लेखापाल अनिरबन चक्रवती ने ध्वजारोहण किया। हुतात्मा स्मारक मे कॅप्टन प्रभाकर महाजन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मेजर रत्नाकर ठाकरे, मधुकर कालबांडे आदि उपस्थित थे।
 
Powered By Sangraha 9.0