नागपुर एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट एरिया में 'Indigo' पायलट की मौत

17 Aug 2023 18:31:10

death of indigo pilot in boarding gate area of nagpur airport - Abhijeet Bharat 
नागपुर : नागपुर एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट एरिया में एक पायलट के मौत की जानकारी सामने आई है। मृतक इंडिगो फ्लाइट का पायलट था और उसकी पहचान कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम के रूप में हुई है। घटना गुरुवार की है।
 
जानकारी के मुताबिक, मनोज बोर्डिंग गेट एरिया में बेहोश हो गया है जिसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ की मदद से उसे तुरंत KIMS-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि मनोज के जान जाने की वजह अचानक आया कार्डियक अरेस्ट होगा। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट ही होगा।
Powered By Sangraha 9.0