- दस्तारबंदी से होगी शुरुआत
- ट्रस्ट ने की तैयारियों की समीक्षा
नागपुर : हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के तत्वावधान में बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के 101वें सालाना उर्स पर आज सोमवार 14 अगस्त को शाही दबारी संदल निकलेगा. संदल में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट द्वारा संदल की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. संदल की तैयारियों को लेकर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूर्वसंध्या पर बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर समीक्षा की. इस दौरान हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फारुख बावला, मुस्तफ़ाभाई टोपीवाला, बुर्जिन रंडेलिया, खादिम हाजी इमरान ताजी, ट्रस्टी गजेंद्रपाल सिंह लोहिया प्रमुख रूप उपस्थित थे.
ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा ने बताया कि संदल की रवानगी से पूर्व ट्रस्ट कार्यालय में महफिले शमा से कार्यक्रम का आगाज होगा. इसमें में सूफियाना कलाम पढ़े जाएंगे. इसके पश्चात रस्म-ए-संदल की शुरुआत होगी. इस दौरान ताजाबाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह के सभी सज्जादानशीनों की दस्तारबंदी की जाएगी. इसके बाद सुबह 10.30 बजे संदल की शुरुवात होगी. संदल में मुख्य रूप से 'पवित्र चांदनी संदल, परचम और चादर' लेकर संदल रवाना होगा. यह संदल ताजाबाद शरीफ से निकलकर सककरदरा, अशोक चौक, महाल गाँधीगेट, अग्रसेन चौक होते उन तमाम मार्गों से गुजरेगा जहां से बाबा ताजुद्दीन अपने जीवनकाल में गुजरते थे. संदल विभिन्न मार्गों का गश्त कर वापस ताजाबाद पहुंचेगा.
इस दौरान संदल में श्रद्धालुओं को चांदनी संदल और चादर की जियारत भी कराई जाएगी. संदल में बाबा ताजुद्दीन की बग्घी के साथ ही आकर्षक कलाकारों की प्रस्तुति, घोड़े और बैंड, धूमल शामिल होंगे. संदल पूरे धूमधाम से निकलेगा. संदल की वापसी के पश्चात बाबा ताजुद्दीन की मजार पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से संदल व चादर पेश की जाएगी. इसके बाद दरगाह परिसर में रात 10 बजे ऑल इंडिया कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी सूफियाना कव्वाली प्रस्तुत करेंगे. ताज अहमद राजा ने बताया कि संदल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है, इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टी से पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और तमाम आवश्यक सुविधाएं स्थानीय प्रशासन की मदद से की गई है.