- पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की उपस्थिती में सफलतापूर्वक आयोजन
कोंढाली : देश के अमृत जयंती वर्ष के दौरान पूरे देश में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान मनाया जा रहा है। यह अभियान 1 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत के पूर्व गृहमंत्री और विधायक अनिल देशमुख की अध्यक्षता में शिलाफलक पूजन, अमृत सरोवर निरीक्षण, अमृत वाटिका में पौधा रोपण, वसुधा पूजन, वीरों को नमन, पंचप्राण शपथ, तथा घर घर तिरंगा जैसी विभिन्न गतिविधियां संपन्न की गई।
पूर्व गृह मंत्री और विधायक अनिल देशमुख द्वारा मार्गदर्शन में बताया गया कि संपुर्ण देश में अमृत महोत्सव समापन वर्ष के तहत शासन-प्रशासन में जनसहभागिता के साथ चलाई जा रही गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है। इस अमृत महोत्सव महोत्सव को बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अमृत महोत्सव समापन वर्ष के साथ ही आदिवासी बाहुल हिंसक प्राणियों के विचरण क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के कारण गांवों के बंद पड़े स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए। इसके लिये उपविभागीय अधिकारी शिवराज पडोले तथा ब्लॉक शिक्षण अधिकारी नरेश भोयर को सूचना दी गई है।
इसी तरह संभागीय उपायुक्त (विकास) डॉ. कमल किशोर फुटाने, काटोल पंचायत समिति के सभापति संजय डांगोरे, सरपंच सुधीर गोतमारे, उपविभागीय अधिकारी शिवराज पडोले ने इस अमृत महोत्सव समागम वर्ष का आयोजन कर केंद्र व राज्य की ओर से कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी. देश को समृद्ध, सशक्त और स्वस्थ बनायें यह जन आवाहन कर सरकार की सभी जनहित उपयोगी योजनाओं को इस मौके अंतिम छोर तक पहुंच के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृत संकल्पित होने की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व सैनिक गजाननराव यावलकर और रमेशराव कुंभारे का विधायक अनिल देशमुख तथा उपस्थितों द्वारा सत्कार किया गया।
जिले के आदर्श ग्राम पंचायत-खुर्सापार में 14 अगस्त को सुबह 9 बजे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडा एवं महापुरुष का प्रतीक पहनावा धारण कर गांव में बाजे गाजे के साथ तिरंगा प्रभात फेरी निकाली। साथ ही सुबह 10 बजे 'मेरी माटी मेटा देश' अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सभापति संजय डांगोरे, जिला परिषद सदस्य पुष्पा ताई चाफले, उपसभापति निशिकांत नागमोते, पूर्व सभापति धम्मपाल खोबरागड़े, पूर्व उपसभापति अनुराधा खराडे, पंचायत सदस्य अरुण उइके, चंदाताई देवारे, लता ताई धारपुरे, शिवाजी जामदार, बीडीओ दीपक गरुड़, नायब तहसीलदार संजय भुजाडे, जि एस डी ऐ के वर्षा माने, गावंडे के साथ साथ पंचायत समिति, राजस्व, शिक्षा, कृषि स्वास्थ्य, पंचायत, विभाग के कटोल तालुका के अंतर्गत सभी विभागों के प्रमुख, खुर्सापार ग्राम पंचायत के उप-सरपंच तथा सभी सदस्य, इसके अलावा ग्राम पंचायत खुर्सापार के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के बुजुर्ग, युवा, महिलाओं एवं पुरुषों के उपस्थिति में 'मेरी माटी मेरा देश' , वीरों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।