नागपुर : कलमना पुलिस थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक झंडा चौक, विजयनगर निवासी जागेश्वर मंगल सिंह सोनखतरी (51) बताया जा रहा है।
गुरुवार की शाम जागेश्वर कलमना-कामठी रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में वे गए। स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जागेश्वर को इलाज के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।