काटोल उपअधीक्षक भूमी अभिलेख कार्यालय: अधिकारी नदारद, पीड़ित छे महिने से लगा रहे चक्कर

    13-Aug-2023
Total Views |

katol deputy superintendent land records office officer absent - Abhijeet BHarat 
काटोल : काटोल उपअधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय ,काटोल के अधिकारी महीनो से नदारत है, तो जनता छे महिने से लगातार चक्कर लगाने के बावजूद भी, अधिकारी की मनमानी की वजह, काम न होने से जनता त्रस्त और परेशान है l उपाधीक्षक भूमी अभिलेख अधिकारी आनंद टापरे 31 जुलै से कार्यालय से छुट्टी पर है, परीक्षण भूमापक श्वेता बेस 17 जुलै से छुट्टी पर है l इन पदाधिकारी हो का पदभार दुसरे ने सांभाळ आहे फिर भी कोई भी काम करने से वे स्पष्ट नकार देते है l जनता आती है और कोस कर लोट कर चले जाती है l
 
काटोल नगर भूमापन क्रमांक 33 30 और नगर भूमापन क्रमांक 33 31 मे दुरुस्ती के लिए 8 मार्च 2023 से अर्ज करणे पर भी, अभी तक उनकी दुरुस्ती नही हो पायी, भूमी अभिलेख कार्यालय मे चक्कर लगा लगा कर, थक गये किंतु अधिकारी टस के मस नही हुए l बाबूलाल चव्हाण, दिनकर देशमुख, राजाराम महाजन, गणपत जोशी अन्य शेकडो लोगो के काम भूमी अभिलेख कार्यालय काटोल मे पेंडिंग हैं
 
भूमी अभिलेख कार्यालय मे नगर भूमापन क्रमांक 33 30 की भूमी नगर भूमापन क्रमांक 33 31 के नाम और 33 31 की भूमी 33 30 के नाम करने से बहुत बडी गलती भूमी अभिलेख कार्यालय काटोल ने की l क्षेत्र दुरुस्ती के लिए बार बार चक्कर लगाने के बावजूद भी अधिकारी ने पाच महिने से टाल मटओल किया l जिल्हा अधीक्षक भूमि अभिलेख नागपूर इनके पास भेजा, उन्होने काटोल भूमी अभिलेख कार्यालया से अहवाल 24 मार्च 2023 को मांगा, अगस्त 2023 आ गया फिर भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नही होने से आवेदक त्रस्त हो गया है l
 
उपअधीक्षक भूमी अभिलेख कार्यालय काटोल मे आप तक तीन बार एन्टी करप्शन ने, धाड दाल चुके है l ईस कार्यालय मे पैसे दिये बिना कोई भी काम करने को तयार नही होता l यहा इस कार्यालय की विशेषता है l नगर भूमापन क्रमांक 33 30 मे आठ दिन मे दुरुस्ती नही हुई तो, कार्यालय के सामने भूक हडताल की नोटीस बाबुराव चव्हाण ने दिया l