Nagpur Crime : कुख्यात सुमित चिंतलवार व गैंग पर लगा मकोका

11 Aug 2023 15:20:32

Nagpur Crime MCOCA imposed on notorious Sumit Chintalwar and gang - Abhijeet Bharat
नागपुर : कुख्यात सुमित चिंतलवार गैंग के पांच सदस्यों को बजाज नगर पुलिस ने मकोका के तहत गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। सुमित ने 26 जुलाई की रात बजाज नगर के फार्म हाउस किचन रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करके औजार दिखाकर 50 हजार रुपए का हफ्ता मांगा था। हफ्ता नहीं देने पर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी थी।
 
बजाज नगर पुलिस ने हफ्ता वसूली का मामला दर्ज कर सुमित चिंतलवार और उसके साथी बाबा उर्फ स्वप्निल भोयर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। इसके बाद आदित्य उर्फ बाला भीमराव तेलगोटे, आशीष किसन गवई और मयूर सुभाष सुर्वे को पकड़ा गया। इस टोली के सदस्य अंकुश वर्मा और सिनु आवला फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। ये दोनों चंद्रपुर-बल्लारशाह में शराब, रेत और कोयले की तस्करी करते है। अंकुश ट्रांसपोर्टर है जबकि सिनु उसके पास काम करता है। फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0