डाॅ. अभिजीत चौधरी ने संभाली नागपुर मनपा की कमान! कहा, 'जीवन स्तर बढ़ाने के साथ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर दिया जायेगा जोर

    04-Jul-2023
Total Views |

Dr Abhijit Chowdhary took charge of Nagpur Municipal Corporation - Abhijeet Bharat
 
 
नागपुर : राधाकृष्णन बी के मनपा के आयुक्त के रूप में कार्यकाल खत्म होते ही डॉ. अभिजीत चौधरी ने कमान संभाल ली है। उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण करते हुए कहा, 'नागपुर नगर निगम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मनपा के नवनियुक्त आयुक्त एवं प्रशासक ने आश्वासन दिया कि हमारा जोर शहर के नागरिकों के जीवन स्तर को बढ़ाने पर होगा और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं तेज गति से नागरिकों तक पहुंचने पर भी ध्यान दिया जायेगा।
 
मनपा के नए आयुक्त और प्रशासक के रूप में डॉ. अभिजीत चौधरी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस समय वह बात कर रहे थे। जिलाधिकारी डाॅ. विपिन इटनकर एवं मावलाटे नागपुर स्मार्ट सिटी सीईओ एवं मनपा अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अजय गुल्हाने ने आयुक्त कक्ष में डॉ. अभिजीत चौधरी का स्वागत गुलदस्ता देकर किया। जिलाधिकारी डाॅ. पिन इटनकर डॉ. चौधरी को मनपा आयुक्त एवं प्रशासक का कार्यभार सौंपा।
 

Dr Abhijit Chowdhary took charge of Nagpur Municipal Corporation - Abhijeet Bharat 
 
इस अवसर पर बोलते हुए मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डाॅ. अभिजीत चौधरी ने कहा कि नागपुर शहर 'स्मार्ट सिटी' की गणना में अग्रणी शहर है। इसलिए शहरवासियों को नवीन एवं गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा। स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ नागपुर एक वास्तविकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह शहर की तस्वीर बदलने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
 
देश के मध्य में स्थित, नागपुर न केवल राज्य की उपराजधानी है, बल्कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का शहर भी है। आम नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों के नवीन विचारों, सुझावों को सम्मानित किया जायेगा। चूँकि इस शहर में काम करने का अवसर है, इसलिए नगर निगम शहर में नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेगा। किसी भी प्रोजेक्ट एवं कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जायेगा। डॉ.चौधरी ने यह भी आश्वासन दिया कि उनका अगला कार्यकाल शहर के विकास और नागरिकों के हित के लिए होगा। डॉ. अभिजीत चौधरी इससे पहले छत्रपति संभाजीनगर और कोल्हापुर नगर आयुक्त के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने भंडारा और सांगली के जिलाधिकारी के रूप में भी काम किया है।
 
अधिकारियों से बातचीत
 
मनपा के नवनियुक्त आयुक्त एवं प्रशासक डाॅ. अभिजीत चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मनपा के अधिकारियों से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने नागपुर स्मार्ट सिटी सीईओ एवं मनपा अतिरिक्त आयुक्त अजय गुल्हाने से मुलाकात की।