राधाकृष्णन बी का कार्यकाल हाल ही में हुआ खत्म; डॉ. अभिजीत चौधरी होंगे नागपुर मनपा के नए आयुक्त!

03 Jul 2023 20:57:19
 
Dr Abhijit Chowdhary will be the new commissioner of Nagpur Municipal Corporation - Abhijeet Bharat
 
नागपुर: डॉ. अभिजीत चौधरी नागपुर महानगर पालिका के नये आयुक्त होंगे। सोमवार को राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव सेवाएं नितीन गद्रे ने नियुक्ति पत्र की जानकारी दी। डॉ. चौधरी वर्तमान में राज्य सेवा कर विभाग के संभाजीनगर डिवीजन में सहायक आयुक्त के रूप में कार्यरत है।
 
मनपा आयुक्त रहे राधाकृष्णन बी का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर को मनपा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। डॉ. चौधरी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले, वह कोल्हापुर, संभाजीनगर के नगर आयुक्त और विदर्भ में भंडारा जिले के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं। डॉ. चौधरी के पास बीएएमएस की डिग्री भी है। वह भुसावल के रहने वाले है।
Powered By Sangraha 9.0