नागपुर : फिल्म 'माइनस 31 नागपुर फाइल्स' का ट्रेलर काफी दिलचस्प था और अब फिल्म भी देश भर में 21 जुलाई को रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के साथ ही काफी प्रशंसा बटोर चुकी है। फिल्म में रुचा इनामदार, रघुबीर यादव, राजेश शर्मा, काम भारी, जया भट्टाचार्य, संतोष जुवेकर, निशा धर, शिवांकित परिहार, रुतुराज वानखेड़े और देबाशीष नाहा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 'माइनस 31' कोविड लॉकडाउन के दौरान भूमिगत संगीत के परिदृश्य पर एक रोमांचक हत्या का रहस्य है। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रतीक मैत्रा ने किया है।
आज नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर प्रतीक मैत्रा ने लोगों से फिल्म देखने की अपील की।
इस फिल्म को प्रतीक मैत्रा ने डायरेक्टर किया है जबकि चारुलता मैत्रा ने फिल्म की कहानी लिखी है। ऑरेंजपिक्स स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म को करण विशाल कोंडे, निशिता केनी और दर्श एंटरटेनमेंट ने सह-निर्मित है और इस फिल्म को ड्रैगन वॉटर फिल्म्स ने वितरित किया है।
बता दे, साल 2019 की महामारी हम सभी के जीवन का एक दिलचस्प हिस्सा रही है। जबकि वह अध्याय पीढ़ियों तक चलता रहेगा। इस मुद्दे पर कई फिल्में भी बनेगी जो उस संकट को सामने लाएगी जो COVID-19 अपने साथ लेकर आई थी। दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक प्रतीक मैत्रा अपनी फिल्म माइनस 31-द नागपुर फाइल्स के साथ उस समय का एक बिल्कुल अलग पक्ष लेकर आये है। एक ही कहानी से अलग-अलग रास्ते खुलते है।