जितेंद्र आव्हाड- नरेश म्हस्के की बैनर वॉर

08 Jun 2023 14:59:47
  • बैनर लगाकर उद्धव बालासाहेब ठाकरे के गुट को बनाया जा रहा निशाना
Jitendra Awhad VS Naresh Mashke - Abhijeet Bharat
 
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के बयान के बाद शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने आलोचना की है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि शरद पवार ने धर्मवीर आनंद दिघे को जमानत दिलाने में मदद की थी। इसको लेकर ठाणे में बैनर वॉर शुरू हो गया है। कलवा नाका इलाके में आनंद दिघे की तस्वीर के साथ कुछ लिखा हुआ बैनर लगाया गया है। इसको लेकर सीधे तौर पर उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को निशाने पर लिया गया है।
 
शिवसेना ने ये बैनर एनसीपी विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड और शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हास्के के बीच धर्मवीर आनंद दिघे को लेकर चल रहे विवाद के बीच लगाए हैं। कहा कि, तुम वह हो जो सुरक्षा घटाकर धर्मवीर आनंद दिघे जैसे व्यक्तित्व को डराने की दुस्साहसी कोशिश कर रहे थे। धर्मवीर आनंद दिघे, आपसे मदद कभी नहीं मांग सकते? इसके साथ "थुंकी विकास आघाडीचे थेंब आहात तुम्ही" लिखा है।
 
आव्हाड-म्हस्के विवाद पर अभी तक ठाकरे समूह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उसमें अब बैनर से सीधे ठाकरे गुट से सवाल किया गया है। कलवा इलाके में बैनर लगाए जा रहे हैं और सीधे तौर पर उद्धव बालासाहेब ठाकरे के गुट को निशाना बनाया जा रहा है। क्या जितेंद्र आव्हाड जो कह रहे हैं वह सच है? ऐसा सवाल किया जा रहा है।
Powered By Sangraha 9.0