कोल्हापुर एयरपोर्ट को जल्द मिलेगा नाम , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य शिंदे ने किया बड़ा ऐलान

04 Jun 2023 17:57:18
  • नाम का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा
kolhapur airport - Abhijeet Bharat
 
कोल्हापुर : कोल्हापुर हवाई अड्डे का नाम छत्रपति राजाराम महाराज के नाम पर करने की मांग पिछले कई सालों से की जा रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य शिंदे (Jyotiraditya Scindia) ने जानकारी दी है कि यह मांग जल्द ही पूरी की जाएगी और एयरपोर्ट का नाम छत्रपति राजाराम महाराज के नाम पर रखने का प्रस्ताव जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. वे आज कोल्हापुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. में सांसद धनंजय महादिक, सांसद अपराजिता सारंगी, महानगर जिलाध्यक्ष राहुल चिकोडे, महिला जिलाध्यक्ष शौमिका महाडिक मौजूद रहीं.
 
छत्रपति राजाराम महाराज द्वारा सबसे पहले कोल्हापुर में हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था। इसी के चलते पिछले कई सालों से आधुनिक कोल्हापुर एयरपोर्ट का नामकरण छत्रपति राजाराम महाराज के नाम पर करने की मांग की जा रही है. लेकिन कई बार इस पर ध्यान नहीं दिया गया। केंद्रीय हवाई परिवहन मंत्री ज्योतिरादित्य शिंदे ने कहा, लेकिन अब लगातार फॉलोअप से यह मांग जल्द ही पूरी होगी.
 
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कल मैंने कोल्हापुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनस के भवन का निरीक्षण किया। दीवाली तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं और हर चीज की एक प्रक्रिया होती है। तदनुसार, मुझे छत्रपति राजाराम महाराज का नाम देने के लिए महाराष्ट्र सरकार से एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इसे हमारे कार्यालय द्वारा अनुमोदित किया जाएगा और अब केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ज्योतिरादित्य शिंदे ने कहा है कि मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया लागू की जाएगी.
 
'नौ साल में दोगुने एयरपोर्ट बने'
 
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य शिंदे पिछले दो दिनों से कोल्हापुर के दौरे पर हैं. केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के बीच केंद्रीय मंत्री इस समय लोगों को यह बताने का काम कर रहे हैं कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कैसे बदला है. इस संबंध में उन्होंने पत्रकार वार्ता कर पिछले नौ साल में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी.
 
इस मौके पर अपने विभाग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के 68 साल के इतिहास में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे। लेकिन पिछले नौ साल में हमने 74 और एयरपोर्ट बनाए हैं और हमारा लक्ष्य कुल 220 एयरपोर्ट बनाने का है। कोरोना काल में विकसित देशों में नागरिक हाथों में केस पेपर लेकर घूम रहे थे। लेकिन उन्होंने इस वक्त यह भी कहा कि मोदी ने भारत में मोबाइल पर कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देने का कारनामा किया है.
Powered By Sangraha 9.0