Balasore Train Accident : तीन ट्रेनों में भीड़त; मरने वालों की संख्या 260 के पार

03 Jun 2023 13:14:39
 
Balasore Train Accident Crowd in three trains death toll crossed 260 -  Abhijeet Bharat
image source : Twitter
 
बालासोर : शुक्रवार 2 जून को एक भयानक हादसे में एक नहीं बल्कि तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई जिसमें 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 650 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। हादसा ओडिशा के बालासोर जिले की है जहां सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को टक्कर मारी और फिर मालगाड़ी ने कोरोमंडल एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। चिंताजनक बात यह है कि मरने वालों और घायलों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
 
 
कैसे हुआ हादसा?
 
भीषण ट्रेन हादसा 2 जून को शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर ओडिशा के बालासोर जिले के बहांगा बाजार स्टेशन के पास हुआ। 12864 सर एम विश्वेश्वरैया (बैंगलोर)-हावड़ा एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1000 यात्रियों को लेकर हावड़ा जा रही थी। जबकि 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। ट्रेन दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई और 3 जून को शाम 5 बजे चेन्नई पहुंचने वाली थी।
 
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे हावड़ा रूट पर पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए। 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस एक सीधी समानांतर पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही थी, जब वह पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और तीसरे ट्रैक पर रुकी एक मालगाड़ी से टकरा गए।
 
साथ ही रेलवे सूत्रों के मुताबिक, खराब सिग्नल के कारण मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर आ गई। जिससे यह भयानक हादसा हो गया। इस टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने बताया कि ओडीआरएएफ की चार और एनडीआरएफ की तीन टीमों को मौके पर भेजा गया है।
 
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 238 लोगों की मौत हुई है। साथ ही लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंतापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 
पीड़ितों को सहायता राशि देने की घोषणा
 
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। वैष्णव ने शनिवार को कहा कि घटना की विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेलवे सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे। हमारा फोकस बचाव और राहत कार्य पर है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद स्थानांतरण शुरू होगा। इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. वहीं, मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि बालासोर ट्रेन हादसा में तमिलनाडु के प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए जाएंगे। बचाव और राहत कार्य करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
Powered By Sangraha 9.0