नागपुर : शहर का मनीष नगर विकास के मद्देनजर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। मानेवाड़ा से लेकर बेसा और मनीष नगर परिसर के विकास के चलते इसे नया नागपुर भी कहा जाता है। बस इसी में 'The AM Inn Hotel' के रूप में एक और कड़ी जुड़ गई है। बुधवार को मनीष नगर में 'The AM Inn Hotel' की भव्य उद्घाटन पूर्व सांसद दत्ता मेघे के हाथो किया गया। यह होटल मनीष नगर के अंडर ब्रिज की और जाने से पहले ही मनीष नगर टी-पॉइंट पर स्थित है। इसकी खास बात है कि यह मनीष नगर का पहला रूफटॉप, मंगोलियन बार रेस्टोरेंट है।
पहले रियल स्टेट के व्यवसाय में अपना लोहा मनवाया, फिर रेडियो ऑरेंज, AM सिनेमा से एंटरटेनमेंट की इंडस्ट्री में कदम रखा और अब हॉस्पिटैलिटी के व्यवसाय में एक नई शुरुआत करने वाले अभिजीत मजूमदार 'The AM Inn Hotel' के बारें में कहते है, 'यह केवल बार एंड रेस्टोरेंट नहीं है बल्कि एक लो-बजट बिज़नेस होटल भी है। इस होटल में तकरीबन 18 रूम है। लोग यहां बिज़नेस के उद्देश्य से ठहर सकते है। बार और रेस्टोरेंट होने साथ रूफटॉप में स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद भी चख सकते है।
'The AM Inn Hotel' के बारें बताते हुए रेडियो ऑरेंज की सीईओ और The AM Inn Hotel की इनु मजूमदार कहती है कि ये एक नए क्षेत्र में नई शुरुआत है। वह आगे कहती है कि अच्छा लग रहा एक और क्षेत्र में कदम रखते हुए। हमारा कंस्ट्रक्शन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अच्छा नाम है और अब हॉस्पिटैलिटी में भी हम आगे बढ़ रहे है। हम और आगे जाये बस यही उम्मीद है।