आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा बने RAW के नए प्रमुख!

    19-Jun-2023
Total Views |

 ravi sinha appointed as New RAW Cheif - Abhijeet Bharat 
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ कैडर के एक वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। एक सरकारी आदेश में कहा गया है, "कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 30 जून, 2023 को अपना कार्यकाल पूरा होने पर राजीव सिन्हा, आईपीएस, विशेष सचिव, कैबिनेट सचिवालय, को सचिव, अनुसंधान और विश्लेषण विंग वाइस सामंत गोयल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
 
रवि सिन्हा 30 जून को अपना कार्यकाल पूरा होने पर सामंत कुमार गोयल का स्थान लेंगे। सिन्हा, जो 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, वर्तमान में विशेष सचिव, कैबिनेट सचिवालय के रूप में कार्यरत हैं।