छत्तीसगढ़ में मितान योजना के तहत घर बैठे बनेगा राशन कार्ड

26 May 2023 16:44:38

ration card will made under mitan scheme in chhattisgarh 
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे राशन कार्ड बनेगा। पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मितान योजना का विस्तार करते हुए इसमें राशन कार्ड बनाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इसके साथ इस योजना से पैन कार्ड के बाद राशन कार्ड बनवाना लोगों के लिए आसान हो जाएगा।
 
 
 
दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा है कि जुड़ा एक और नया अध्याय। आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे कॉल करें १४५४५ पर और घर बुलाएं मितान। घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड। राशन कार्ड बनवाने की दूर हुई दुविधा, मितान घर लेकर आएगा अब ये सुविधा।
 
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री मितान योजना के राज्य के १४ नगर निगम इलाको में सरकारी प्रमाणपत्र घर बैठे बनवा सकते है। इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर १४५४५ पर फोन करना होगा फिर आपके घर मितान आएगा और आपका प्रमाणपत्र बनवा देगा और आपका प्रमाणपत्र भी घर छोड़ने आएगा। इस प्रक्रिया के लिए टोल फ्री नंबर में अपॉइंटमेंट बुक कराना पड़ता है। इसके साथ आपको प्रमाणपत्र के लिए जरूरी सभी दस्तावेज तैयार रखना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के लिए केवल ५० रुपए खर्च करना पड़ता है।
Powered By Sangraha 9.0