Nagpur : बारहवीं बोर्ड में मनपा का रिजल्ट 95.58 फीसदी; विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

25 May 2023 21:08:49

Nagpur 95 58 percent municipal result in HSC board students were honored - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और नागपुर महानगरपालिका जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने 12वीं के रिजल्ट में बड़ी सफलता हासिल की है। मनपा ने कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों शाखाओं में 95.58 प्रतिशत परिणाम दर्ज किये है। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाकृष्णन बी, अपर आयुक्त एवं नागपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुलहाने, अपर आयुक्त राम जोशी ने विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता के लिए सम्मानित किया।
 
यह भी पढ़ें : Nagpur : बारहवीं बोर्ड में वेदांत ने साइंस, चेतना ने कॉमर्स जबकि अस्मा ने आर्ट में किया टॉप 
 
मनपा मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासनिक भवन में आयुक्त कक्ष में आयोजित समारोह में मनपा के उपायुक्त सुरेश बागले, शिक्षा अधिकारी राजेंद्र पुसेकर, खेल अधिकारी पीयूष अंबुलकर सहित मुख्य रूप से शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे।
 
आयुक्त राधाकृष्णन बी ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हर किसी में एक हुनर होता है, अब फील्ड चुनते समय अपनी रुचि के अनुसार फील्ड का चुनाव करें, अपनी तुलना न करें, विशेषज्ञों और बुजुर्गों का मार्गदर्शन लें। छात्रों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उनका कौशल विकास कैसे होगा। साथ ही अपर आयुक्त अजय गुल्हाने ने छोटे-छोटे लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ने की बात कही, वहीं अपर आयुक्त राम जोशी ने मनपा जूनियर कॉलेज से बुद्धिमान नागरिक बनाने का मार्गदर्शन किया।
 
बारहवीं की परीक्षा में मनपा जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने तीनों शाखाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। विज्ञान शाखा से डाॅ. बाबासाहेब अंबेडकर जूनियर कॉलेज के भक्ति राजू ठवरे ने 72 प्रतिशत के साथ पहली रैंक हासिल की। तो वाणिज्य शाखा में एम.ए.के. आजाद उर्दू जूनियर कॉलेज की समीरा फिरदौस ने 69.33 प्रतिशत के साथ पहली रैंक हासिल की। जबकि कला विभाग से एम.ए.के. आजाद उर्दू जूनियर कॉलेज की हर्षिया अंजुम निरसाने 75.50 फीसदी के साथ पहली रैंक हासिल की। इसके अलावा दिव्यांग विद्यार्थियों से विज्ञान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जूनियर कॉलेज के शिवम सिरसलाल उरकुडे ने 52 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि पिछड़ा वर्ग से डाॅ. बाबासाहेब अंबेडकर जूनियर कॉलेज की रितुजा सिद्धार्थ पाटिल 53.17 फीसदी के साथ पहला स्थान हासिल किया है।
 
12वीं की परीक्षा में मनपा के चारों जूनियर कॉलेजों का कुल परिणाम 95.58 प्रतिशत रहा है। इसमें डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जूनियर कॉलेज से 91.17%, साने गुरुजी उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय का 90.90%, ताजबाद उर्दू जूनियर कॉलेज का 97.87% रहा। इस अवसर पर सहायक शिक्षा अधिकारी सुभाष उपसे ने आभार व्यक्त किया।
 
Powered By Sangraha 9.0