रायपुर : राज्य में २५ मई से नवतपा शुरू होने वाला है, जिसका प्रभाव ८ जून तक रहेगा। इस दौरान कड़ी धुप और तेज गर्मी रहेगी। मंगलवार से कई जिलों में अगले पांच दिन तक आंधी और बारिश की संभावना है। ज्यादातर इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
हवा चलने की चेतावनी
कुछ स्थानों पर ४०-५० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, हवा की अनियमित गति विदर्भ से तमिलनाडु तक ०.९ किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है। राज्य में नमी युक्त हवाओं का आगमन जारी है। इसके प्रभाव से राज्य में २३ मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।
दोपहर में तप रहा शहर
शहर में पिछले पांच दिन से तापमान ४१ से ४३ डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दिन में लोग घरों से बाहर आवश्यक काम होने पर ही निकल रहे हैं। दोपहर में गर्म हवा राहगीरों को झुलसाने लगी हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग गमछा, छतरी, शरबत, गन्ने का रस, बर्फ का गोला का सहारा ले रहे हैं।