रायपुर : मंगलवार को रायपुर से लखनऊ जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस के जी-४ कोच में अचानक आग लग गई। आग लगने के चलते पूरे कोच में धुआं भर गया जिसे देखकर यात्रियों में भय का माहौल छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी गरीबरथ एक्सप्रेस के जी-४ कोच में अचानक आग गई। आग लग जाने से यात्रियों के बिच डर का माहौल छा गया। धुएं को देख लोग अपनी जान बचाने यहां वह भागने लगे। कोच से उतरकर यात्रियों ने अपनी जान बचाई। रेलवे कर्मचारियों ने जी-४ कोच को ट्रेन से अलग कर यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया। जिसके कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। जिसके बाद सैकड़ों यात्रियों ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारण को शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी होने की वजह से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं इस घटना के चलते ट्रेन को देर से रवाना किया। इधर कुछ अन्य गाडिय़ों को स्टेशन के बाहर ही रोक दिया था।
२०१७ में रेलवे स्टेशन के पार्किंग में लगी थी आग
साल २०१७ में रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में भीषण आग लगी थी। इस हादसे में २३६ से ज्यादा बाइक जलकर खाक हो गई। बताया गया कि पार्किंग की रेलिंग के बाहर साइड में कचरा जलते हुए जीआरपी के एक अफसर ने देखा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। वहीं कुछ ही मिनट में यही आग भयावह हो गई और एक गाड़ी में आग फैलते ही पार्किंग में सभी गाडिय़ों को अपनी चपेट में लिया। इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल था।