'Mother's Month' स्पेशल में जानें नेहा गोडबोले और उनकी उपलब्धि के बारें में

    19-May-2023
Total Views |

Know about Neha Godbole and her achievements in Mother s Month special - Abhijeet bharat
 
 
नागपुर : कई फैशन शो, फैशन आइकॉन सफलतापूर्वक जीतकर, फैशन कोऑर्डिनेटर के रूप में काम करते हुए और परिवार से हमेशा सपोर्ट मिलने के बाद आज नेहा गोडबोले परिवार और अपने करियर को संभालते हुए एक सफल गृहणी और रेडियो 21 पर आरजे है। आज अभिजीत भारत के स्पेशल एडिशन 'Mother's Month' में जानिए नेहा गोडबोले के बारें में। नेहा गोडबोले आज एक सामाजिक उद्यमी (Social Entrepreneur) है।
 
वह इवेंट मैनेजमेंट, एमी (एंकर) में हैं और श्रीमती नागपुर 2018 की एक गौरवान्वित विजेता हैं और लायंस क्लब द्वारा आयोजित श्रीमती फैशनिस्टा में 2019 की भी वह विजेता रह चुकी हैं। नेहा ने 2016 में फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा। बाद में और उन्होंने सेलिब्रिटी इंडिया में गोल्डन इवेंट्स के साथ काम किया और उसके बाद मुंबई स्थित BPMC ग्रुप में चली गईं और उन्हें नागपुर में अपने पहले शो के लिए चुना। उनकी हालिया उपलब्धि जिजाऊ मासाहेब अंतर्राष्ट्रीय महिला पुरस्कार से सम्मानित होने की है।
 
 
 
नेहा गोडबोले अपने फैशन के प्रति प्यार के बारें में कहती है कि जब वह मोंटेसरी ट्रेनिंग ले रही थी तब वह एनुअल फंक्शन में फैशन शो का ही आयोजन किया करती थी। तभी से उनके मन में इस क्षेत्र के प्रति रुचि जागी। शादी के पहले वह एक कैशियर और ग्राफ़िक डिज़ाइनर के तौर पर काम कर चुकी है। उन्होंने 12 साल पहले डॉ. सूर्यकांत देवगड़े से शादी की और उनकी दो बेटियां है। डॉ. सूर्यकांत देवगड़े मेडिकल कॉलेज में डेंटिस्ट और एसोसिएट प्रोफेसर है। वह कहती है कि परिवार के सहयोग के बिना वह कुछ नहीं कर सकती थी।
 

Know about Neha Godbole and her achievements in Mother s Month special - Abhijeet bharat 
 
नेहा अपने पति के साथ जबलपुर में रह रही थी। 5 साल बाद जब डॉ. सूर्यकांत का नागपुर के मेडिकल में ट्रांसफर हुआ तो वह पुरे परिवार के साथ यहां शिफ्ट हो गए। इससे नेहा को शादी के बाद फिर एक बार अपने इस फैशन के प्रति प्यार को आगे बढ़ाने में आसानी हुई। नागपुर शहर में भी विभिन्न तरह के फैशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। नेहा बताती है कि उसने कई फैशन शो, रैम्प वॉक किये है और उसे सफलतापूर्वक जीता भी है। इसके साथ वह उसने कोऑर्डिनेटर, शो प्रोडूसर के रूप में भी काम किया है। वह कहती है, 'मैं कभी रुकी नहीं हमेशा खुद की तलाश में रही और लगातार मेहनत करती रही। फ़िलहाल मैं रेडियो 21 में एक आरजे के तौर पर कार्यरत हूं। मैंने काफी रैम्प वॉक भी किये है। शादी से पहले जॉब करती थी... शादी के बाद जब बच्चा हो गया तब मैंने तय किया की अभी बच्चों को समय देना जरूरी है।'
 
नेहा आगे कहती है, 'जब मेरी बेटी डेढ़ साल की थी तब मैंने फिर से अपनी हॉबीज को एक्स्प्लोर करना शुरू किया। उन्हें उनके करीबी से पता चला कि शहर में एक फैशन शो हो रहा है। मैंने उसमें मैंने भाग लिया और वो जीता। उसके बाद मैंने फिर से खुद पर ध्यान देना शुरू किया। ये सभी चल रहा था लेकिन वह एक ठहराव चाहती थी और उसे 'रेडियो 21' के रूप में मिली। करियर में कठिनाइयों पर बात करते हुए नेहा कहती है, 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूं की करियर में मुझे कभी भी किसी भी तरह की परेशानियों को नहीं देखना पड़ा। जब जरूरत पड़ी परिवार मेरे साथ था और अभी भी है। यदि मुझे कभी करियर और परिवार में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं परिवार को चुनूंगी क्योंकि उन्ही के सपोर्ट मैं इस मुकाम तब आज पहुंची हूं।