छत्तीसगढ़ में संचार क्रांति, पांच महीने में २८५० टावर किये अपग्रेड

    18-May-2023
Total Views |

2850 Towers Upgraded in Five Months 
रायपुर : देश के अन्य राज्यों के साथ अब छत्तीगढ़ राज्य में भी 5जी की शुरुआत हो गई है। अब प्रदेश भी टेक्नोलॉजी में एक कदम आगे की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार के राजधानी स्थित दूरसंचार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में २८५० मोबाइल टावर 5जी में अपग्रेड किये जा चुके है। वहीं अभी प्रदेश में कुल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या २.४१ करोड़ पहुंच चुकी है। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राज्य के प्रमुख जिला कार्यालयों के पास लगे मोबाइल टावरों को 5जी में तब्दील कर दिया गया है। इनमे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर जैसे जिलो का समावेश है। सुकमा, बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस सुविधा से लैस किया गया है। देश के टेलीकॉम कंपनियों ने दो वर्ष में ५० से ६० प्रतिशत मोबाइल नेटवर्क को 5जी में अपग्रेड करने का लक्ष्य निश्चित किया है। इस सुविधा के मद्देनजर सेवा प्रतिनिधि ग्राहकों को मोबाइल सिम को 4जी और 5जी में बदलने की प्रक्रिया से अवगत कर रहे है।
 
केंद्र सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मोबाइल नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। दो वर्ष में १४०० मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
 
राज्य में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या ग्रामीण क्षेत्र में १.२७ करोड़ है वही शहर में इसकी संख्या १.१४ करोड़ है।
 
राज्य में मोबाइल टावर की कुल संख्या ४८००० है। जिसमें से २८५० को 4जी से 5जी में अपग्रेड किया जा चुका है। इसमें कुल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या २.४१ करोड़ है।
 
दूरसंचार विभाग निदेशक (अनुपालन) नीरेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मोबाइल नेटवर्क को 4जी से 5जी में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। वर्तमान में २८५० मोबाइल टावरों से 5जी सेवाएं शुरू हो चुकी है, जिसमें सभी जिला मुख्यालयों को जोड़ा जा चुका है।