आयुष मंत्रालय 'विश्व होम्योपैथी दिवस' पर आयोजित करेगा वैज्ञानिक सम्मेलन

08 Apr 2023 12:55:11

World Homeopathy Day - Abhijeet Bharat 
नई दिल्ली : आयुष मंत्रालय के तहत केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद १० अप्रैल को नई दिल्ली में विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर एक वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और आयुष, बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई, सांसद डॉ. मनोज राजोरिया और सचिव आयुष वैद्य राजेश कोटेचा भी उपस्थित रहेंगे।
विश्व होम्योपैथी दिवस होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की २६८ वीं जयंती के उपलक्ष्य मेंमनाया जाता है। इस वैज्ञानिक सम्मेलन का विषय 'होमियो परिवार- सर्वजन स्वास्थ्य, एक स्वास्थ्य, एक परिवार' है सम्मेलन के प्रतिनिधियों में होम्योपैथिक शोधकर्ता, अंतःविषय धाराओं के वैज्ञानिक, चिकित्सक, छात्र, उद्योगपति और साथ ही विभिन्न होम्योपैथिक संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान सीसीआरएच और विभिन्न होम्योपैथिक कॉलेजों के बीच और सीसीआरएच और होम्योपैथी निदेशालय, केरल सरकार के बीच भी किया जाएगा। इस अवसर पर सीसीआरएच की एक डॉक्यूमेंट्री, एक पोर्टल और 08 पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा।
 
सम्मेलन के दौरान, नीतिगत पहलुओं, होम्योपैथी में उन्नति, अनुसंधान साक्ष्य और होम्योपैथी में नैदानिक अनुभवों पर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रख्यात वक्ताओं जैसे अजीत एम शरण, आईएएस, पूर्व सचिव, आयुष मंत्रालय, राहुल शर्मा,आईएएस, संयुक्त सचिव, आयुष मंत्रालय, डॉ. संगीता ए. दुग्गल, सलाहकार (होम्योपैथी), आयुष मंत्रालय, डॉ. राज के. मनचंदा, निदेशक (आयुष), दिल्ली और पूर्व डीजी, सीसीआरएच, डॉ. अनिल खुराना, चारमन, एनसीएच और पूर्व महानिदेशक, सीसीआरएच, डॉ. सुभाष कौशिक, डीजी, सीसीआरएच, डॉ. शैलेंद्र सक्सेना, वाइस डीन, प्रोफेसर और प्रमुख, उन्नत अनुसंधान केंद्र, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ, डॉ. सुभाष सिंह, निदेशक , राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान, कोलकाता आदि इस कार्यक्रम के दौरान अपने व्याख्यान देंगे।
 
विज्ञान भवन में इस फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम के बाद भारत में पांच स्थानों पर क्षेत्रीय विश्व होम्योपैथी दिवस कार्यक्रम होंगे। यह वैज्ञानिक सम्मेलन विभिन्न प्रमुख हितधारकों के विचार-विमर्श के माध्यम से अनुसंधान, शिक्षा और एकीकृत देखभाल में होम्योपैथिक एकीकरण के भविष्य के रोडमैप में अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।
Powered By Sangraha 9.0