महाराष्ट्र की शीतकालीन राजधानी नागपुर के हुडकेश्वर में वेलनेस फॉरेवर के पांचवे स्टोर का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया।
इस स्टोर का उद्घाटन लकड़गंज PSI अमोल कोकाटे और सोशल वर्कर, गोताखोर जगदीश खरे के हाथों किया गया।
इस दौरान PSI अमोल कोकाटे ने वेलनेस फॉरएवर के इस सफल प्रयास के लिए बधाई दी।

बता दे, वेलनेस फॉरएवर के हुडकेश्वर के अलावा दारोडकर चौक, त्रिमूर्ति नगर, मनीष नगर और तुकडोजी पुतला चौक पर स्टोर है।
इन सभी स्टोर में आपको 24/7 सुविधा ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से उपलब्ध है।