कोरोना के मद्देनजर अपर आयुक्त जोशी ने की अस्पतालों की समीक्षा

10 Apr 2023 19:53:26
  • मनपा के अस्पताल तैयार रखने के निर्देश
Commissioner Joshi - Abhijeet bharat
 
नागपुर: शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अपर आयुक्त राम जोशी ने स्वास्थ्य विभाग को मनपा के अस्पताल तैयार रखने के निर्देश दिए है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मनपा आयुक्त व प्रशासक राधाकृष्णन बी ने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए है।
 
आयुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त राम जोशी ने मनपा के विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने इंदिरा गांधी अस्पताल गांधी नगर, पाचपावली महिला अस्पताल एवं असोसिएशन अस्पताल का निरीक्षण किया और बचाव के तौर पर ऑक्सीजन एवं बेड की व्यवस्था की समीक्षा की। केंद्र सरकार के निर्देश पर इन सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी कराये गए। इस मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, अधीक्षण अभियंता मनोज तालेवार, कार्यपालन यंत्री सुनील उईके, अपर चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी व उस जोन के कार्यपालक अभियंता सहित अंचल चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
 
राम जोशी ने स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन पाइप लाइन का निरीक्षण करने, साफ-सफाई बनाए रखने और कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। मनपा के इंदिरा गांधी अस्पताल में पीएसए प्लांट के साथ 80 ऑक्सीजन बेड और 16 आईसीयू बेड हैं। साथ ही आइसोलेशन अस्पताल में 30 ऑक्सीजन बेड हैं और यहां पीएसए प्लांट भी है। पाचपावली महिला अस्पताल में एक लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र है और इसमें 110 ऑक्सीजन बेड हैं। कोरोना के खतरे को रोकने और नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मनपा की व्यवस्था काम करने लगी है और सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अपर आयुक्त राम जोशी ने दिए।
Powered By Sangraha 9.0