Happy Holi Wishes: खास मैसेज के साथ फ्रेंड्स-फैमिली दें होली की बधाई

    07-Mar-2023
Total Views |

Happy Holi Wishes
(Image Credit: Internet/Representative)
 
नागपुर:
 
होली का पर्व (Happy Holi Wishes) जिंदगी को खूबसूरत रंगों से भर देता है। भारतीय त्योहारों की खासियत है कि वे रिश्तों में प्यार भर देते हैं। लेकिन आज की बिजी लाइफस्टाइल में हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मिल नहीं पाते।
 
तो अगर आप भी अपने फ्रेंड्स या फैमिली (Happy Holi Wishes) से दूर हैं तो उन्हें ये ख़ास मेसेज भेज कर होली की बधाई दे सकते हैं-
 
पिचकारी की बौछार, रंगों की भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो होली का त्यौहार
यही कामना करते है हम बार-बार
हैप्पी होली!
 
अपनों से अपनों को मिलती है होली
जिंदगी में रंग भर जाती है होली
बिचड़ों को पास लाती है होली
रंग-गुलाल, मिठाइयों के साथ खुशियां दे जाती है होली
हैप्पी होली!
 
लाल, हरा, पीला और नीला... होली के रंग मुझे आपकी याद दिलाते हैं...'
क्योंकि उन्हीं की तरह आप भी मेरी लाइफ को रंगों से भर देते हैं। हैप्पी होली!
 
आपको हर ख़ुशी मिले,
हर रंग आपकी जिंदगी में मुस्कान भर दे।
हैप्पी होली!
 
ईश्वर आपको इस शुभ दिन पर खुशी और समृद्धि प्रदान करें।
आपको और आपके अपनों को रंग भरी होली की बहुत-बहुत बधाई।
 
आपसे मिलने से पहले मेरा जीवन एक कोरे कागज़ जैसा था।
फिर आपने आकर उसमें रंग भर दिए और मुझे सबसे खुश इंसान बना दिया।
मेरे जीवन में इंद्रधनुष बनने के लिए धन्यवाद। हैप्पी होली!