स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए 'कंसोर्टियम 2023' और पहली बार 'TedxVNIT' का आयोजन
30-Mar-2023
Total Views |
- 2 अप्रैल को पीयूष गोयल करेंगे फेस्ट को संबोधित
नागपुर : विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नागपुर (Visvesvaraya National Institute of Technology Nagpur) में स्टार्टअप संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से एक सक्रिय उद्यमिता सेल (Active Entrepreneurship Cell) है। इसी के तहत VNIT में 31 मार्च से 2 अप्रैल तक ई-सेल वीएनआईटी (E-Cell VNIT) द्वारा 'कंसोर्टियम (Consortium)' के 15वें संस्करण(Edition) और पहली बार 'TedxVNIT' का आयोजन किया जा रहा है।
एंटरप्रेन्योरशिप सेल (Entrepreneurship Cell) की साल भर की गतिविधियों में विभिन्न स्टार्टअप नेटवर्किंग सत्र, टॉक शो आयोजित करना और सदस्यों द्वारा स्टार्टअप फंडिंग जैसी कई उपलब्धियों के साथ स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र (Startup Ecosystem) का निर्माण करना शामिल है।
TedxVNIT, VNIT में पहली बार हो रहा है, इसकी थीम 'थर्ड साइड ऑफ द कॉइन' रखी गई है। इस वर्ष के Tedx वक्ताओं में जिमी मिस्त्री (फाउंडर, डेला ग्रुप), त्रिधा चौधरी (बॉलीवुड अभिनेत्री) और परिमल कलिकर (शार्क टैंक इंडिया में उद्यमी) शामिल है। यह इवेंट 31 मार्च, 2023 को TEDx के साथ शुरू होगा, जो शाम 6:15 बजे से रात 9:00 बजे तक आयोजित किया गया है। इस वर्ष के कंसोर्टियम का विषय 'थ्रीविंग बियॉन्ड पॉसिब्लिटीज़' मतलब 'संभावनाओं से परे' रखा गया है। इस 'कंसोर्टियम 23' फेस्ट को केंद्रीय वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री पीयूष गोयल 2 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
कंसोर्टियम में उद्घाटन सत्र ( inaugural session), जीरो टू वन (a panel discussion on marketing by CMOs), इन्वेस्टर्स समिट, शार्क टैंक कांसो (ऑन-स्पॉट फंडिंग प्रतियोगिता), स्टार्टअप एक्सपो, ऑटो एक्सपो (ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी) और अंत में कांसो फैन फेस्ट (Content Creators & Entertainment Panel) जैसे इवेंट शामिल है।