INS Chilka : अग्निवीरों के बैच की पहली पासिंग आउट परेड का सफल आयोजन

    29-Mar-2023
Total Views |

First passing out parade of the Agniveers at INS Chilka
 
नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के 272 महिलाओं सहित कुल 2585 अग्निवीर उड़ीसा में आईएनएस चिल्का (INS Chilka) के पोर्टल से पास आउट हुए है। 28 मार्च को पास आउट हुए अग्निवीरों का दक्षिणी नौसेना कमान (Southern Naval Command) के तत्वावधान में अपनी तरह के पहले समारोह में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेनाध्यक्ष, वीएडीएम एमए हम्पीहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान, संसद सदस्य पीटी उषा, प्रख्यात खेल हस्ती मिताली राज और प्रख्यात नौसैनिक दिग्गज की उपस्थिति में यह परेड आयोजित की गई।
 
पासिंग आउट परेड के निशान, न केवल उनके प्रारंभिक कठोर नौसैनिक प्रशिक्षण के 16 सप्ताह की सफल परिणाम है, बल्कि भारतीय नौसेना में एक नई यात्रा की शुरुआत भी है, जहां पुरुष और महिलाएं भारतीय नौसेना को रेडी, विश्वसनीय, एकजुट और फ्यूचर प्रूफ बल बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
 

First passing out parade of the Agniveers at INS Chilka 
 
अपने संबोधन के दौरान, CNS ने उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे अपने कौशल को और निखारें और ज्ञान की एक मजबूत नींव, सीखने की इच्छा और अपने संबंधित करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को विकसित करें। उन्होंने उनसे राष्ट्र निर्माण की दिशा में नौसेना के कर्तव्य, सम्मान और साहस के मूल मूल्यों को बनाए रखने का भी आग्रह किया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर मेधावी अग्निवीरों को मेडल और ट्रॉफी से भी सम्मानित किया। अमलकांति जयराम, अग्निवीर (एसएसआर), अजीत पी, अग्निवीर (एमआर) को पुरुषों की श्रेणी में क्रमश: चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर एसएसआर और एमआर के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। योग्यता के समग्र क्रम में खुशी, अग्निवीर (एसएसआर) सर्वश्रेष्ठ महिला अग्निवीर थीं। दिवंगत जनरल बिपिन रावत की पारदर्शिता की याद में शुरू की गई एक रोलिंग ट्रॉफी - पहली सीडीएस उन्हें दिवंगत जनरल बिपिन रावत की बेटियों द्वारा प्रदान की गई।
 
समापन समारोह के दौरान, नौसेनाध्यक्ष ने एकलव्य डिवीजन को ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी और अंगद और शिवाजी डिवीजन को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और कमोडोर एनपी प्रदीप, कमांडिंग ऑफिसर, आईएनएस चिल्का की उपस्थिति में आईएनएस चिल्का की द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका अंकुर के ग्रीष्मकालीन संस्करण का भी अनावरण किया।