Nagpur: अक्षय कुमार-इमरान हाश्मी ने ली फैंस के साथ 'सेल्फी'

    02-Feb-2023
Total Views |

Akshay Kumar Emraan Hashmi in Nagpur
(Image Credit: Twitter)
 
नागपुर:
 
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन के लिए गुरुवार को नागपुर (Akshay Kumar Emraan Hashmi in Nagpur) पहुंचे। इस दौरान फिल्म में उनके को-स्टार इमरान हाश्मी भी अक्षय कुमार के साथ मौजूद थे। दोनों सुपरस्टार्स ने मंच से फैंस के साथ एक तस्वीर भी क्लिक की। जिसे खुद इमरान हाश्मी ने अपने शेयर किया है। 
 
 
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar Emraan Hashmi in Nagpur) अपनी कॉमेडी और एक्शन के साथ फैंस के दिलों पर राज करते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में 32 साल पुरे किये हैं ऐसे में फैंस का उनके लिए पागलपन लाजमी है। अक्षय कुमार के फैन अतुल सिंह ने ट्विटर पर सुपरस्टार की कुछ झलकियां शेयर की, जिसमें उनकी स्टेज पर एंट्री करते देखा जा सकता है।
 
 
24 फ़रवरी को सिनेमाघरों में आएगी 'Selfiee'
 
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' (Akshay Kumar Emraan Hashmi in Nagpur) 24 फ़रवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। सेल्फी मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है, जिसमें सूरज वेंजारामूडु और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन सेल्फी के सह-निर्माता भी हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह फिल्म में कैमियो भूमिका में दिखाई देंगे।
 
 
निर्माताओं ने फिल्म (Akshay Kumar Emraan Hashmi in Nagpur) का नया सॉन्ग 'मैं खिलाड़ी' 1 फ़रवरी को रिलीज़ कर दिया है। जिसे कुछ ही घंटों के अंदर मिलियन में व्यूज मिले। यह सॉन्ग अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक का रीमेक है। मूल गीत में अक्षय कुमार और सैफ अली खान हैं। 2023 के वर्जन में अक्षय कुमार हैं, लेकिन इस बार इमरान हाशमी के साथ। रीमेक में दोनों कलाकार आकर्षक कपड़ों में कुछ जटिल डांस स्टेप्स कर रहे हैं।