लाड समिति के सिफारिशों के अनुसार नियुक्ति को लेकर मनपा आयुक्त ने बुलाई बैठक

08 Dec 2023 12:41:52
 
municipal-administration-nagpur-lad-committee-recommendations - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने बुधवार को लाड कमिटी की सिफारिशों के अनुसार सेवानिवृत्त/स्वेच्छा से सेवानिवृत्त/मृत कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में बैठक बुलाई। मनपा मुख्यालय के छत्रपति प्रशासनिक भवन में मनपा आयुक्त सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में मनपा अपर आयुक्त आंचल गोयल, उपायुक्त निर्भय जैन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, मुख्य लेखा परीक्षक गौरी ठाकुर, विधि अधिकारी एड प्रकाश बर्डे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में सबसे पहले अधिकारियों ने मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के समक्ष लाड कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप नागपुर महानगरपालिका प्रतिष्ठान में चतुर्थ श्रेणी सफाई मजदूर मेहतर/वाल्मीकि/भांगी मजदूर कर्मचारी की नियुक्ति के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने सेवानिवृत्त/स्वेच्छा से सेवानिवृत्त/मृत कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों का चयन करने के लिए लाड कमेटी की अनुशंसा के अनुसार सूची प्रकाशित कर उक्त सूची प्रकाशित कर आपत्ति आमंत्रित करने, संबंधित आवेदकों के दस्तावेजों का परीक्षण करने के निर्देश दिए।
Powered By Sangraha 9.0