काटोल : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नमो महा रोजगार के तहत काटोल विधानसभा क्षेत्र के कौशल्य युक्त बेरोजगार युवा युवती को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा, इस आशय की जानकारी कृषी उत्पन्न बाजार समिती सभापति तथा भाजपा काटोल विधानसभा अध्यक्ष चरण सिंह ठाकूर ने दीl
9 डिसेंबर को नागपुर मे होने वाले रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए बेरोजगार का रजिस्ट्रेशन अभियान कृषी उत्पन्न बाजार समिती काटोल के भव्य यार्ड मे , 6 डिसेंबर को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया। रजिस्ट्रेशन अभियान का उद्घाटन के अवसर पर चरण सिंह ठाकुर संबोधित कर रहे थे l
बेरोजगार युवा युवती को रोजगार मिलने के लिए काटोल नरखेड विधानसभा क्षेत्र के करीब 772 लोगो ने रजिस्ट्रेशन किया l हाल ही में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नमो महरोजगार मेला का आयोजन किया गया। काटोल विधानसभा के युवक-युवतियों को अपने कौशल से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु बड़ी संख्या में युवा एवं गठबंधन उपस्थित थे। चरण सिंह ठाकुर, जिला महासचिव दिनेश ठाकरे, काटोल शहर अध्यक्ष विजय महाजन, काटोल तालुका अध्यक्ष नीलेश धोटे, नरखेड तालुका अध्यक्ष दिलेश ठाकरे, कृ.उ.बा. समिति सचिव पराग दाते, कृ.उ.बा. समिति संचालक किशोर गाडवे संपर्क प्रमुख चैतन्य भजन, राजू चरडे, हेमराज रेवतकर, सोपान हजारे, कोमल देशमुख, आकाश मेश्राम, रामभाऊ राऊत, अयूब पठान ,एवं सभी लाभार्थी उपस्थित थे। पराग दाते, नितीन नागपुरे, मयूर मेंढे, देवेंद्र कालमेघ, पराग जेवढे, सचिन चरडे, वैभव वीरखरे, सुमित बबूटा, निहाल कुमेरिया, मयूर मुरोडिया, काजल नेहारे, गौरव खिरवार, कबीर कुमेरिया, तुषार रेवतकर, नितीन काले, हिमांशू नाईक, अमन कुमेरीया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सहयोग दिया l