माउंट कार्मेल स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम संपन्न

23 Dec 2023 14:52:10
 
mount-carmel-school-christmas-celebration-and-cultural-program - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : शुक्रवार को माऊंट कार्मेल स्कूल काटोल के प्रांगण में क्रिसमस कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फादर बालाराजू मदनू उपस्थित थे।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन हिंदवी बाविस्कर व कुमार वसुले ने किया।
 
कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना गीत से हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत पाठशाला के बैंड पथक द्वारा किया गया। क्रिसमस पर आधारित विविध नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रभु येसु के जन्म पर आधारित शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। पाठशाला में आयोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि फादर बालाराजू मदनू ने विद्यार्थियों को क्रिसमस का महत्व व संदेश अपने सुंदर शब्दों में समझाया। प्रधानाचार्या सिस्टर विमल ग्रेस, मदर सारूप्या व सिस्टर नव्या के मार्गदर्शन में तथा विद्यार्थियों के अथक परिश्रम से कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रकाश अतकरे, विपिन राऊत, आरती ढोले, रेणुका भोयर, वैशाली फरतोडे, नीलिमा राजस, शितल दाऊतपुरे, रिता जॉर्ज, हेमंत पाटिल, प्रिया बोबडे ने सहयोग दियाl
 
विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
 
प्राचार्य विमल ग्रेस के नेतृत्व में माउंट कार्मेल स्कूल के मैदान मे रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सिस्टर नव्या, मदर सारूप्रिया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मोना पांडवकर, विभूती गहेरवार बैस, कल्याणी देशमुख, प्रीती सातपुते के मार्गदर्शन मे क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर नृत्य कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
Powered By Sangraha 9.0