- गोपीचंद पडळकर ने रखी धनगर समाज की मांग
नागपुर : महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के तीसरे दिन नागपुर के यशवंत स्टेडियम से सकल धनगर जमात समन्वय समिति द्वारा भव्य मोर्चा निकाला गया। धनगर समाज का यह मोर्चा अनुसूचित जमाती यानि ST के तहत धनगर के आरक्षण की मांग को लेकर विधानभवन की ओर आगे बढ़ा। गोपीचंद पडळकर ने धनगर समाज के समर्थन में उनकी मांगे सरकार के सामने रखी।
Video :
यह मोर्चा यशवंत स्टेडियम से शुरू हुआ और जीरो माइल के पास इस मोर्चे को रोका गया। धनगर समाज के में पुरुषों के आलावा महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।