रंग लाया विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ का संघर्ष, चुनाव ड्यूटी का मिलेगा मानधन

    09-Nov-2023
Total Views |
 
vidarbha-teachers-union-election-duties - Abhijeet Bharat
 
वाडी : विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ नागपुर ग्रामीण के आंदोलन के कारण ग्राम पंचायत की चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को आंशिक पारिश्रमिक मिला। पिछले पांच वर्षों से ग्राम पंचायत चुनाव में कार्यरत कर्मचारी अपने पारिश्रमिक से वंचित हैं। इस वर्ष पहले मानदेय, फिर काम, यह कठिन भूमिका विमाशि संघ के जिला अध्यक्ष अनिल गोतमारे ने निभाई। उनके नेतृत्व में सभी तालुका पदाधिकारियों ने पारिश्रमिक पाने के लिए चुनाव अधिकारी (तहसीलदार) को एक ज्ञापन दिया था।
 
शिक्षक विधायक और विमाशि संघ नेता सुधाकर अडबाले के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया कि चुनाव अधिकारी के रूप में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को पारिश्रमिक दिया जाना चाहिए। हमने संगठन की ओर से सभी पदाधिकारियों व कर्मियों तथा शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को आंदोलन में भाग लेने के लिए बधाई दी है। साथ ही आगामी शीतकालीन सत्र में 2017-2018 के सभी चुनावों में भाग लेने वाले शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा, यह आश्वासन विधायक सुधाकर अडबाले ने दिया।