'बार्टी' ने किया शैक्षिक जागरूकता रैली का आयोजन

    09-Nov-2023
Total Views |
 
educational-awareness-rally-ambedkar-center - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र नागपुर ने छात्र दिवस के अवसर पर 7 नवंबर को सुबह एक शैक्षिक जागरूकता रैली का आयोजन किया। सक्करदरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल ताकसांडे ने रैली का उद्घाटन किया।
 
कार्यक्रम का परिचयात्मक भाषण तुषार सूर्यवंशी ने दिया। अतिथियों का स्वागत बार्टी के सहायक परियोजना प्रबंधक अनिल वाल्के, सुनीता झाडे, शीतल गाडलिंग, नागेश वाहुरवाघ ने किया। इस अवसर पर अनिल वाल्के ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की स्कूली शिक्षा के प्रेरक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। बाबासाहब के शैक्षिक विचारों की आवश्यकता बताई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न अकादमियों के निदेशक, प्रशिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा दिए गए नारों से आसमान गुंजायमान हो गया।