Nagpur : दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का प्रदर्शन

    09-Nov-2023
Total Views |
 
diwali-exhibition-nagpur-2023 - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : दिवाली के अवसर पर, नागपुर महानगरपालिका के सामाजिक विकास विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों के शहरी आजीविका केंद्र, नवलई शहर स्तरीय संघ के तहत स्थापित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका समूह ने स्वयं सहायता द्वारा उत्पादित वस्तुओं का प्रदर्शन और बिक्री की है। मनपा मुख्यालय सहित सभी दस जोनल कार्यालयों में यह प्रदर्शनी अगले दो दिनों तक जारी रहेगी और नागरिकों से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में प्रदर्शनी देखें और खरीदारी करें।
 
दीपावली के अवसर पर नागरिकों को नाश्ता, घर की साज-सज्जा का सामान, आकाश लालटेन, दीपक आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जायें तथा इसके माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जायें, महिलाओं की बचत का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाए। उत्पादों को मनपा मुख्यालय के हॉल में रखा गया है।
 
मनपा समाज कल्याण विभाग की दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के तहत मनपा उपायुक्त विशाल वाघ के मार्गदर्शन में समाज कल्याण अधिकारी रंजना लाडे के नेतृत्व में यह गतिविधि क्रियान्वित की जा रही है। प्रदर्शनी में दिवाली के स्नैक्स, सजावटी सामान, स्काई लैंप, मिट्टी के दीये, दिवाली तोरण आदि बिक्री के लिए मिले हैं। मनपा प्रशासन नागरिकों से इस प्रदर्शनी का लाभ उठाने की अपील कर रही है।