Nagpur : दूध के दाम बढ़ाओ, नहीं तो दूध देना कर देंगे बंद ; डेयरी मालिकों की मांग

09 Nov 2023 17:35:39
 
dairy-farmers-demand-milk-price-hike - Abhijeet Bharat
 
वाडी : बैलवाड़ा का एक डेयरी किसान पिछले 20 वर्षों से कोराडी स्थित दूध डेयरी में दूध एकत्र कर रहा है। जहां हर तरह के सामान पर महंगाई बढ़ रही है वहीं दूध की कीमत जैसी की तैसी बनी हुई है। चारा-चारा भी महंगा हो गया है।
 
कम कीमत में दूध का भंडारण नहीं कर सकते। इसलिए, नितेश शेटे के नेतृत्व में कोराडी दूध डेयरी मालिकों ने एक ज्ञापन के माध्यम से दूध की कीमत कम से कम दो रुपए बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर देवजी राऊत, मनोज यादव, प्रमोद ढोबले, अतुल नागपुरे, गोपाल डोईफोडे, विलास भोंगे, हरीश गिरी, योगराज अमीरे, रामदार खाड़े उपस्थित थे।
Powered By Sangraha 9.0