बुलढाणा: 'समृद्धि महामार्ग’ पर एक और हादसा! ड्राइवर समेत एक यात्री की मौत

09 Nov 2023 17:50:24
 
buldhana-samruddhi-highway-accident - Abhijeet Bharat
 
बुलढाणा : समृद्धि हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है. आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। यह भयानक हादसा उस समय हुआ जब निजी बस का चालक टायरों में हवा चेक करने के लिए नीचे उतरा और पीछे से आ रहे एक मालवाहक वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
 
गणराज ट्रेवल्स की बस मुंबई से नागपुर जा रही थी. इसी बीच मेहकर (जिला बुलढाणा) के पास ड्राइवर बस के टायर की हवा 'चेक' करने के लिए नीचे उतरा। उसी समय पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने 'ट्रैवल्स' को जोरदार टक्कर मार दी. बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। बस में कुल 37 यात्री सवार थे.
Powered By Sangraha 9.0