Chandrapur Crime News : घर में घुसकर लाखों की चोरी; पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर

08 Nov 2023 17:00:29
 
chandrapur-shrewd-thieves-arrested - Abhijeet Bharat
 
चंद्रपुर : चंद्रपुर पुलिस ने सेंधमारी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का माल बरामद किया गया है। पकड़े गये चोरों के नाम रजनीकांत चाणोरे और जितेंद्र उर्फ जीतू अगासे हैं।
 
चंद्रपुर शहर के जगन्नाथ बाबा नगर में रहने वाले गायकवाड़ परिवार अपने घर में ताला लगाकर घूमने बाहर गये थे। इसी बीच शातिर चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 2 लाख 53 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ़ कर लिया। इसके अलावा, 22 अक्टूबर को वैभव ब्रिजेश सिंह देव दर्शन को गए थे। घर पर कोई नहीं था, इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर से 8 लाख 74 हजार 160 रुपये के सोने के गहने उड़ा लिये. बीते रात को सिंह के घर आने पर चोरी की घटना का पता चला। इन दोनों घटनाओं की शिकायत रामनगर थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
 
घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रजनीकांत केशव चानोरे और जितेंद्र उर्फ जीतू भाऊराव अगासे को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान इन चोरों ने कबूल किया पुलिस ने 1 लाख 88 हजार रुपये नकद, 8 लाख 74 हजार रुपये कीमत के सोने, चांदी के आभूषण और करीब 11 लाख 62 हजार 300 रुपये कीमत के अपराध में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त कर लिया।
Powered By Sangraha 9.0