काटोल : हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में चुनाव मशीनरी के सफल संचालन के लिए अभियंता तोमर सुभाषचंद्र गेडाम की तहसील कार्यालय काटोल की ओर से सराहना की गई। उनके सफल क्रियान्वयन के चलते चिखलागड, फेटरी, पांढर ढाकणी, लाडगाव, घरतवाडा ग्राम में चुनाव के दौरान कोई दिक्कत नही आई। उन्हें बेस्ट जोनल अधिकारी का खिताब दिया गया।