Job Alert! जिला सैनिक कार्यालय में हो रही अस्थाई भर्ती

07 Nov 2023 14:42:33
 
district-soldier-welfare-office-recruitment - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नागपुर में भूतपूर्व सैनिक/पूर्व सैनिक विधवा वर्ग से 170 दिनों के लिए गैर-सरकारी क्लर्क टाइपिस्ट (1 पद) की भर्ती कर रहा है।
 
इस पद के लिए इच्छुक भूतपूर्व सैनिक/पूर्व सैनिक विधवाएं सैन्य सेवा के समस्त मूल एवं फोटोकॉपी दस्तावेजों के साथ 9 नवंबर को सुबह 11.30 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों, इस आशय का आवाहन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डॉ. शिल्पा खरपकर ने किया है।
Powered By Sangraha 9.0