बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। विश्व कप में बांग्लादेश की श्रीलंका पर यह पहली जीत है। दिलचस्प बात ये है कि श्रीलंका की चुनौती बांग्लादेश ने 42वें ओवर में ही पूरी कर ली।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 279 रन पर आउट हो गई. 280 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 रन और नजमुल हसन शंटो ने 90 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैरिथ असलांका के शतक की बदौलत श्रीलंका ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। पथुम निसांका ने 36 गेंदों पर 41 रन बनाकर श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दी थी। फिर बांग्लादेश ने वापसी करते हुए श्रीलंका के कुसल परेरा (4) और कुसल मेडिंस (19) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सादिरा समाराविक्रमा (41) ने सावधानीपूर्वक रनों की पारी खेलकर लंकाई पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद असलंका ने 105 गेंदों पर 108 रन की शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश के खिलाफ सम्मानजनक चुनौती पेश करने में अहम भूमिका निभाई।