Nagpur : राष्ट्रपति का नागपुर आगमन; 4 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

30 Nov 2023 12:38:32

president-visit-nagpur-security - Abhijeet Bharat 
नागपुर : राष्ट्रपति के शहर आगमन पर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए है. 2 दिन राष्ट्रपति शहर में रहने वाली हैं. इस दौरान वह पहले दिन शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और कुकड़े लेआउट के जगन्नाथ मंदिर जबकि दूसरे दिन सुरेश भट सभागृह में नागपुर विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. की सुरक्षा की दृष्टि से कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए लगातार पुलिस अधिकारी बंदोबस्त पर मंथन कर रहे हैं. पूरा ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है. शहर पुलिस के 4,000 से ज्यादा कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात रहेंगे.
 
सभी कार्यक्रम स्थलों पर अभी से बम शोधक व नाशक दस्ता जांच कर रहा है. जीएमसी और सुरेश भट सभागृह को पुलिस ने घेर लिया है. जगन्नाथ मंदिर के दोनों तरफ आदिवासी छात्रावास हैं. इसीलिए दोनों तरफ से मंदिर को कवर करने का इंतजाम भी किया जा रहा है. सीपी अमितेश कुमार और ज्वॉइंट सीपी अस्वती दोरजे ने बुधवार को भी अधिकारियों के साथ बैठक की. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसआरपीएफ की एक कंपनी भी शहर में बुलाई गई है. राष्ट्रपति के आगमन पर शहर में राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार सहित कई मंत्री भी नागपुर पहुंचने वाले हैं. वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए आला अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. डीआईजी संजय पाटिल के नेतृत्व में डीसीपी श्रवण दत्त, विजयकांत सागर और शशिकांत सातव को जीएमसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि सुरेश भट सभागृह में डीआईजी प्रमोद शेवाले के नेतृत्व में डीसीपी गोरख भामरे और निकेतन कदम मोर्चा संभालेंगे. रोड बंदोबस्त की जिम्मेदारी डीसीपी मुमक्का सुदर्शन, अर्चित चांडक और डीसीपी चेतना तिड़के को सौंपी गई है. सभी जगहों के बंदोबस्त की निगरानी विशेष शाखा की डीसीपी श्वेता खेड़कर करेंगी जबकि डीसीपी अश्विनी पाटिल को कंट्रोल रूम में रिजर्व रखा गया है. सीपी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रपति और शीत सत्र अधिवेशन के दौरान कर्मचारी अकारण छुट्टियां न लें. इसका ध्यान रखें. सीपी ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल और सड़क मार्ग का मुआयना किया. कई जगहों पर गड्ढे दिखाई दिए. राष्ट्रपति का कॉनवाय समान स्पीड में चलता है.
 
इस दौरान किसी गड्ढे की वजह से काफिला बाधित नहीं होना चाहिए. इसीलिए मनपा के अधिकारियों को सभी मार्गों के गड्ढे बुझाने के भी निर्देश दिए गए. गुरुवार की सुबह पुलिस राष्ट्रपति दौरे की फुल ड्रेस रिहर्सल करने वाली है. राजभवन से जीएमसी, सुरेश भट और एयरपोर्ट तक यह रिहर्सल की जाएगी.
Powered By Sangraha 9.0